Champawat News: पिथौरागढ़ से लोहाघाट पहुंची प्रदेश जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा
मंगलवार प्रदेश जनजाति आयोग अध्यक्ष लीलावती राणा अपने दौरे पर चंपावत के लोहाघाट पहुंची जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और जनजाति के लोगों से मुलाकात कर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनजाति के लोगों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
जनजाति आयोग अध्यक्ष लीलावती राणा ने बताया कि चंपावत जिले में जनजाति के लोग काफी कम संख्या में है। अपने दौरे के दौरान जब वह है।
पिथौरागढ़ जिले के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र जौलजीबी पहुंची तो वहां उन्हें अधिकारियों की काफी लापरवाही सामने नजर आई सरकार द्वारा जनजाति के लोगों के लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं पर काफी धीमी गति से कार्य हो रहा है।
जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सरकार द्वारा जनजाति के लोगों के लिए चलाई गई योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए उन्होंने बताया सरकार के द्वारा जनजाति के लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई गई है।
जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर में बैठे जनजाति के व्यक्ति तक पहुंचाना ही सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा 2024 में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। तथा प्रदेश में सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार तरक्कीयो की सीढ़ियां चढ़ता जा रहा है। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री सीमा जोशी नगर पालिका अध्यक्ष लोहाघाट गोविंद वर्मा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष बगोली आदि मौजूद रहे
रिपोर्टर-लक्ष्मण बिष्ट