3 October, 2024
फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन लीग के तीन मैच खेले गए

प्रायोजित एच न पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन लीग पर खेले 3 मैच

तीसरा मैच कल इंटरनेशनल एवं मदर्स हार्ट के मध्य खेला जाएगा।

खबर शेयर करें:

Nainital News: सी आर एस टी ओल्ड बॉयज क्लब द्वारा आयोजित तथा द नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित एच न पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन लीग के तीन मैच खेले गए ।

Amazon deal of the day.

पहला मैच सेंट जोसेफ कॉलेज एवं राधा चिल्ड्रन अकादमी के मध्य खेला गया। सेंट जोसेफ ने 10=0 से मुकाबला जीता । दूसरा मैच सैनिक स्कूल घोड़ाखाल एवं सेंट जॉन्स के मध्य खेला गया।जिसे तीसरा मुकाबला जो लोग व्यू पब्लिक स्कूल तथा बी एस एस वी बी के मध्य खेला गया यह मुकाबला बैगर किसी गोल से बराबर रहा।

रेफरी विपिन ,अनिल ,अर्जुन एवं प्रेम बिष्ट रहे ।कल प्रतियोगिता के तीन मैच खेले जायेंगे।कल पहला मैच बी एस एस वी ए तथा सेंट एंड्रयूज के मध्य ,दूसरा सनवाल स्कूल एव राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय निसांत तथा तीसरा लेक्स इंटरनेशनल एवं मदर्स हार्ट के मध्य खेला जाएगा।

रिपोर्टर- मनोज शाह (नैनीताल )

खबर शेयर करें: