7 October, 2024
सोमेश्वर के मोहन भट्ट बने करोड़पति, DREAM 11 में जीते एक करोड़ रूपये

सोमेश्वर के मोहन भट्ट बने करोड़पति, DREAM 11 में जीते एक करोड़ रूपये

Someshwar News: श्रीलंका और स्काॅटलैंड के बीच 27 जून के खेले गये मैच में बनाई थी टीम


website design agency haldwani

amazon deal banner

Dream 11 Winner: Dream 11 में लोग टीम बनाकर लगातार करोड़पति बन रहे है। पिछले साल से खासकर उत्तराखंड के लोगों की किस्मत चमक रही है। ड्रीम 11 से कई लोग करोड़पति भी बन चुके है एक बार फिर उत्तराखंड में सोमेश्वर के मोहन चन्द्र करोड़पति बने है। जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

उन्हें बधाई देने वालो की घर के के बहार भीड़ लगीलगी हुई है।उन्हें करोड़पति बनने का मौका श्रीलंका और स्काॅटलैंड के बीच खेले गये मैच में मिला।अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर बयाला खालसा निवासी मोहन चन्द्र भट्ट Dream 11 में करोड़पति बने है। उन्होंने श्रीलंका और स्काॅटलैंड के बीच 27 जून के मैच में अपनी टीम बनाई थी। जिसमें उनकी टीम पहले स्थान पर रही। उन्हें कुल 1146 अंक मिले।

मैच खत्म होते ही वह पहले नंबर पर थे जिसके बाद वह खुशी से झूम उठे। सोमेश्वर क्षेत्र से वह पहले करोड़पति बने है। मोहन चन्द्र भटट श्री बद्रीनाथ मंदिर और श्री गोलू देवता मंदिर के पुजारी है। उनके करोड़पति बनने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। लोग लगातार उन्हें बधाईयां दे रहे है।

रिपोर्ट- ब्यूरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें: