Someshwar News: श्रीलंका और स्काॅटलैंड के बीच 27 जून के खेले गये मैच में बनाई थी टीम
Dream 11 Winner: Dream 11 में लोग टीम बनाकर लगातार करोड़पति बन रहे है। पिछले साल से खासकर उत्तराखंड के लोगों की किस्मत चमक रही है। ड्रीम 11 से कई लोग करोड़पति भी बन चुके है एक बार फिर उत्तराखंड में सोमेश्वर के मोहन चन्द्र करोड़पति बने है। जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
उन्हें बधाई देने वालो की घर के के बहार भीड़ लगीलगी हुई है।उन्हें करोड़पति बनने का मौका श्रीलंका और स्काॅटलैंड के बीच खेले गये मैच में मिला।अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर बयाला खालसा निवासी मोहन चन्द्र भट्ट Dream 11 में करोड़पति बने है। उन्होंने श्रीलंका और स्काॅटलैंड के बीच 27 जून के मैच में अपनी टीम बनाई थी। जिसमें उनकी टीम पहले स्थान पर रही। उन्हें कुल 1146 अंक मिले।
मैच खत्म होते ही वह पहले नंबर पर थे जिसके बाद वह खुशी से झूम उठे। सोमेश्वर क्षेत्र से वह पहले करोड़पति बने है। मोहन चन्द्र भटट श्री बद्रीनाथ मंदिर और श्री गोलू देवता मंदिर के पुजारी है। उनके करोड़पति बनने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। लोग लगातार उन्हें बधाईयां दे रहे है।
रिपोर्ट- ब्यूरो रिपोर्ट
You may also like
-
उत्तराखंड कैबिनेट के अहम फैसले, पेंशन और खनन के प्रस्ताव मंजूर
-
दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी खास सुविधा, DM ने दिए नाम जोड़ने के निर्देश
-
भू-कानून उल्लंघन पर धामी सरकार का बड़ा एक्शन, 3 हेक्टेयर जमीन जब्त
-
हल्द्वानी: कूड़ा फेंकने वालों पर अब CCTV से नज़र
-
₹750 करोड़ के लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड, थाईलैंड भागने की फिराक में