7 October, 2024
144 नाली भूमि पुलिस को सौंपी

सल्ट: पुलिस के आवासीय भवन निर्माण की कवायद शुरू, राजस्व विभाग ने भूमि का किया सीमांकन

सल्ट में राजस्व विभाग की टीम ने किया सीमांकन 14 नाली भूमि पुलिस विभाग को सौंपी

खबर शेयर करें:

Almora News;सल्ट में राजस्व विभाग की टीम ने किया सीमांकन 14 नाली भूमि पुलिस विभाग को सौंपी

Amazon deal of the day.

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के मल्ली भवाली गांव में पुलिस कार्मिकों के आवासीय भवन निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गई है। राजस्व विभाग की टीम ने भवन को लेकर भूमि का निरीक्षण किया।इस दौरान राजस्व विभाग की टीम ने करीब 14 नाली भूमि का सीमांकन कर पुलिस विभाग को सौंप दी।

तहसील सल्ट में आबिद अली ने बताया कि जल्द ही चयनित भूमि पर पुलिसकार्मियों के लिए आवासीय भवन बनाएं जाएंगे। भूमि का सीमांकन कर लिया गया है। इस मौके पर तहसीलदार सल्ट आबिद अली,राजिस्ट्रार कानूनगो गोविन्द नाथ गोस्वामी, राजस्व उप निरीक्षक इकरार अंसारी, अमित भंडारी,संजय सिंह एसआई मनोज कुमार,हेड कांस्टेबल फिरोज खान ,संजय सिंह आदि पुलिस कर्मी, राजस्व विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्टर- गोविन्द रावत (सल्ट /अल्मोड़ा )

खबर शेयर करें: