10 December, 2023
ये मार्ग में मलवा आने से कई सड़के बंद

मूसलाधार बरसात के चलते बंद मार्ग, की नैनीताल पुलिस ने जारी की मार्ग की सूचना

खबर शेयर करें:

नैनीताल जनपद के इन मार्गों में मलवा आया मलवा सड़कें बंद


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

आमजन को ना करना पड़ा परेशानियों का सामना पुलिस ने जारी की सूचना

Amazon deal of the day.

उत्तराखंड पुलिस ने सुबह से हो रही है मूसलाधार बारिश के चलते पुलिस ने जारी की सूचना, भारी बारिश से ये मार्ग में आवागमन हुआ बंद हल्द्वानी सुबह से हो रही मूसलाधार बरसात के बाद नैनीताल जनपद में कई मार्ग बंद हो चुके है। वहीं पहाड़ों में सुबह से मूसलाधार बरसात हो रही है सुबह हुई जबरदस्त बारिश के बाद नैनीताल जिले के कई मार्ग बंद हो चुके हैं। आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए नैनीताल पुलिस ने बंद और खुले मार्गो की जानकारी नीचे दी है

ये मार्ग है बंद और खुले

बेतालघाट से रामनगर (बाया ओखलढुंगा) – मल्ली सेठी से खौला तक मलबा आने से मार्ग बंद।
बेतालघाट से रामनगर ( बाया क्यारी) – अमेल से पापड़ी तक मलबा आने से मार्ग बंद।
बेतालघाट से भुजान (बाया हल्सो कोरड़) – आश्रम पद्धति पर मलबा आने से बंद।
बेतालघाट से भुजान (बाया बर्धो) – मार्ग खुला है।
बेतालघाट से गरमपनी (बाया सिमलखा) – मार्ग खुला है।

रिपोर्टर-आरिश सिद्दीकी(हल्द्वानी )


खबर शेयर करें: