10 December, 2023
शिक्षक की कमी होने के कारण स्कूल की हालत खराब

शिक्षकों की कमी को लेकर,ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

खबर शेयर करें:

Almora News: दो शिक्षक के भरोसे चल रहा है राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांगीधार


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. शिक्षकों के अभाव से जूझ रहा है यह विद्यालय
  2. क्षेत्रवासी ने प्रशासन से शिक्षकों की कमी पूरी करने की लगाई गुहार
  3. दो शिक्षक के भरोसे चल रहा है माध्यमिक विद्यालय
  4. ज्ञापन देने वाले अभिवावक का विवरण
Amazon deal of the day.

शिक्षकों के अभाव से जूझ रहा है यह विद्यालय

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांगीधार में हाल ही में हुए शिक्षकों के तबादले होने के कारण विद्यालय शिक्षकों के अभाव से जूझ रहा है। विद्यालय में दो शिक्षकों के तबादले हो चुके हैं। जिनके स्थान पर अभी तक कोई शिक्षक नहीं पहुंचा है। वर्तमान में विद्यालय के 37 विद्यार्थियों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। जिस पर चिंता व्यक्त करते हुए अभिभावकों ने सामूहिक रूप से एसडीएम सल्ट गौरव पाण्डे के माध्यम से जिलाधिकारी अल्मोड़ा को इस गंभीर समस्या से अवगत कराते हुए उप जिलाधिकारी सल्ट गौरव पांडे के माध्यम जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर को ज्ञापन भेजा। अभिभावकों का कहना है

क्षेत्रवासी ने प्रशासन से शिक्षकों की कमी पूरी करने की लगाई गुहार

शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जबकि इस वर्ष कई विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं भी है। अभिभावकों ने बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जो बचे हुए शिक्षक विद्यालय में है। वह भी लापरवाही के साथ बच्चों को पढ़ा रहे हैं।, जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द ही शिक्षकों की कमी पूरी करने की गुहार लगाई है।और चेतावनी भी दी है। कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वह अपने बच्चों को विद्यालय से नाम कटवाने को मजबूर होंगे।

दो शिक्षक के भरोसे चल रहा है माध्यमिक विद्यालय

जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी।उप जिलाधिकारी गौरव पांडे ने अभिभावकों की समस्या को समझते हुए उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा।,वहीं विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कंचन बिष्ट ने बताया कि दो शिक्षकों के तबादले होने के बाद से विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। वर्तमान में विद्यालय में मात्र दो शिक्षक और एक अतिरिक्त एक शिक्षक है। जिनके द्वारा विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को सम्भाला जा रहा है।

ज्ञापन देने वाले अभिवावक का विवरण

यदि जल्द ही शिक्षकों की कमी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विद्यार्थियों की जरूरी विषयों की कक्षाएं राजकीय इंटर कॉलेज, बांगीधार में समायोजित कर कराई जाएंगी। जिसके लिए राजकीय इंटर कॉलेज बांगीधार के प्रधानाध्यापक से वार्तालाप की जा चुकी है। उनके द्वारा सहमति भी प्रदान की गई है। ज्ञापन देने वाले अभिभावकों में प्रवीण कुमार, इंद्र सिंह, श्याम सिंह, रमेश राम, उर्मिला देवी, दीपिका देवी, सुमन देवी, रेखा देवी, रमेश सिंह, शंकर दत्त आदि अभिभावक मौजूद थे।

रिपोर्टर गोविन्द रावत (सल्ट अल्मोड़ा)


खबर शेयर करें: