Champawat News:लगभग ढाई सौ मीटर नीचे सरयू नदी में जा गिरा पार्सल वाहन
सोमवार देर रात 11:00 बजे के लगभग अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ चौराहा डाक पार्सल वाहन घाट पिथौरागढ़ एनएच में दिल्ली की बैंड के पास अनियंत्रित होकर लगभग ढाई सौ मीटर नीचे सरयू नदी में जा गिरा दुर्घटना में चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के नोमाना निवासी 27 वर्षीय चालक मनोज जोशी S/0 प्रकाश चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई
दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को गहरी खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेज दिया है मंगलवार को मृतक चालक का पोस्टमार्टम किया जाएगा वहीं चालक की मौत से परिवार व गांव में कोहराम मचा हुआ है
रिपोटर्स -लक्ष्मण बिष्ट