30 September, 2024
स्थानिया लोगों ने पुलिस को दिया धन्यवाद

चोरी की दो स्कूटी सहित, पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

Champawat News: पुलिस ने दो स्कूटी चोर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें:

मुख्य बिंदु (Main Headlines)

  1. लोहाघाट पुलिस ने किया स्कूटी चोरी का खुलासा
  2. पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोगो ने निकाली थी आक्रोश रैली
  3. डेढ़ वर्ष जेल में रहा वर्तमान में जमानत पर है एक अभियुक्त
  4. स्कूटी स्वामियों और व्यापारियों ने लोहाघाट पुलिस को धन्यवाद दिया
Amazon deal of the day.

लोहाघाट पुलिस ने किया, स्कूटी चोरी का खुलासा

पिछले हफ्ते चंपावत जिले के लोहाघाट नगर के डाकबंगला रोड से व्यापारी अमित जुकरिया व संजय वर्मा की चोरी हुई स्कूटी को लोहाघाट पुलिस और एसओजी ने चंपावत के श्यामलाताल क्षेत्र से बरामद कर दो शातिर चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

मामले के खुलासे के लिए लोहाघाट पुलिस पर काफी दबाव था नगर में लगातार वाहन चोरी होने और अराजक तत्वों के बोल वाले से नगर वासियों के द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पुलिस के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली थी तथा पुलिस से जल्द चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने की मांग करी थी।

जिसके बाद एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के द्वारा चोरी का खुलासा करने के लिए टीम गठित करी गई तथा टीम को जल्द चोरों का पता लगाने के कड़े निर्देश दिए गए थे।

पुलिस के खिलाफ स्थानीय, लोगो ने निकाली थी आक्रोश रैली

एसपी के निर्देश पर टीम चोरों का पता लगाने में जुट गई जिसमें टीम को सफलता मिली मामले का खुलासा करते हुए लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया पुलिस व एसओजी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सागर मेहता निवासी कलीगांव (लोहाघाट) तथा हिमालय हेनरी निवासी श्यामलाताल को मय चोरी की स्कूटी सहित श्यामलाताल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

जिनसे कड़ी पूछताछ करी गई। अशोक खत्री ने बताया पूछताछ में अभियुक्त सागर मेहता ने बताया कि वह थाना सदर जिला हिसार हरियाणा में चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है।

डेढ़ वर्ष जेल में रहा वर्तमान में जमानत पर है। एक अभियुक्त

जिसमें वह डेढ़ वर्ष जेल में रहा वर्तमान में वह जमानत पर है। ऐसो ने बताया 17 व 21 जुलाई को अभियुक्त सागर मेहता के द्वारा रात में स्कूटी की चोरियां करी गई तथा एक स्कूटी को अपने दोस्त हिमालय हनेरी को मात्र ₹3000 बेच दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर चोरी के आरोप में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर रही है। वही स्कूटी मिलने वह चोरों की गिरफ्तारी पर स्कूटी स्वामियों व नगर के व्यापारियों के द्वारा लोहाघाट पुलिस को धन्यवाद दिया। गया तथा आगे से भी घटनाओं के जल्द खुलासे व नशा तस्करों वह अराजक तत्वों पर रोक लगाने की मांग पुलिस से करी वहीं एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है।

स्कूटी स्वामियों और व्यापारियों ने, लोहाघाट पुलिस को दिया धन्यवाद

पुलिस घटनाओं का खुलासा जल्द करने का पूरा प्रयास करेगी। उन्होंने चंपावत पुलिस पर भरोसा रखने की लोगों से अपील करी वही लोहाघाट पुलिस ने एसओ मनीष खत्री के नेतृत्व में एक नाबालिग छात्रा को बरामद करने के साथ-साथ स्कूटी चोरों को गिरफ्तार कर नगर वासियों के आक्रोश को खत्म करने के साथ-साथ ही चंपावत पुलिस की छवि को भी बरकरार रखा मालूम हो घटनाओं को लेकर नगर के लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश था तथा पुलिस पर भारी दबाव पुलिस टीम में एसआई हरीश प्रसाद ,एसओजी प्रभारी सुरेंद्र खड़ायत,कांस्टेबल मतलूब खान ,अशोक वर्मा ,गणेश बिष्ट ,नवल किशोर ,मनोज बेरी ,विनोद जोशी आदि शामिल रहे।

रिपोर्टर- लक्ष्मण बिष्ट(लोहाघाट)

खबर शेयर करें: