Nainital News: खैरना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी चरस तस्करी को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने रानीखेत से मुरादाबाद जा रहे एक युवक को 600 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रानीखेत पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार एक युवक पर संदिग्ध हुआ. पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 600 ग्राम चरस बरामद हुई।
युवक की पहचान सोमपाल निवासी ग्राम खबड़िया भूड़ा थाना मुंडा पांडे मुरादाबाद के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह रानीखेत से चरस लेकर मुरादाबाद जा रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने चरस की बड़ी मात्रा बरामद करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें 2500 रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।