Dehradun News: नींबूवाला स्थित डीडी कॉलेज में ईपीएफओ की एसएसए पद की लिखित परीक्षा चल रही थी। इस दौरान एक युवती संदिग्ध हालत में मिली। कक्ष निरीक्षक ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम नीतू रानी बताया। डॉक्यूमेंट्स सही थे, लेकिन बायोमैट्रिक मिलान करने पर कक्ष में मौजूद युवती का मिलान नहीं हो पाया।
सख्ती से पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि वह अपनी सहेली नीतू की जगह पर पेपर देने पहुंची थी। इसके एवज में उसने 50,000 रुपये भी लिए थे। कॉलेज संचालकों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया।
युवती की पहचान सोनिया निवासी इंदिरा कॉलोनी, रोहतक हरियाणा के रूप में हुई। आरोपी सोनिया ने हाल में हरियाणा के बंदीरक्षक की परीक्षा पास की है, और अच्छी तैयारी होने के कारण वह सहेली नीतू का पेपर देने देहरादून पहुंची थी। सहेली को पास कराने के एवज में उसने 50,000 रुपये में सौदा किया था।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़ें –
