Dehradun News: नींबूवाला स्थित डीडी कॉलेज में ईपीएफओ की एसएसए पद की लिखित परीक्षा चल रही थी। इस दौरान एक युवती संदिग्ध हालत में मिली। कक्ष निरीक्षक ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम नीतू रानी बताया। डॉक्यूमेंट्स सही थे, लेकिन बायोमैट्रिक मिलान करने पर कक्ष में मौजूद युवती का मिलान नहीं हो पाया।

सख्ती से पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि वह अपनी सहेली नीतू की जगह पर पेपर देने पहुंची थी। इसके एवज में उसने 50,000 रुपये भी लिए थे। कॉलेज संचालकों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया।
युवती की पहचान सोनिया निवासी इंदिरा कॉलोनी, रोहतक हरियाणा के रूप में हुई। आरोपी सोनिया ने हाल में हरियाणा के बंदीरक्षक की परीक्षा पास की है, और अच्छी तैयारी होने के कारण वह सहेली नीतू का पेपर देने देहरादून पहुंची थी। सहेली को पास कराने के एवज में उसने 50,000 रुपये में सौदा किया था।
You may also like
-
₹750 करोड़ के लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड, थाईलैंड भागने की फिराक में
-
चलती ट्रेन से महिला का मंगलसूत्र खींच के लुटेरा फरार
-
10,000 युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार, ऑनलाइन आवेदन शुरू
-
नाबालिक की संदिग्ध मौत के कारण प्रदर्शन कार्यों में उबाल, पुलिस ने भांजी लाठी
-
तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आया मासूम छात्र गंभीर रूप से घायल