13 April, 2024
अगले महीने पीएम मोदी की उत्तराखंड में विशाल जनसभा का आयोजन

अगले महीने पीएम मोदी की उत्तराखंड में विशाल जनसभा का आयोजन

Uttarakhand News – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल के कार्यकाल पूरे होने पर उत्तराखंड में 30 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान शुरू होगा। इस अभियान के तहत जून में प्रधानमंत्री मोदी की एक बड़ी रैली भी होगी। 19 व 20 मई को प्रदेश में भाजपा कार्यसमिति बैठक में महाअभियान को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर निर्णय लिया गया है कि 30 मई से पूरे देश में महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसलिए 15 मई से शुरू होने वाले सांसदों का विशेष संपर्क अभियान टाल दिया गया है। अब 30 मई से 30 जून तक दोनों अभियान एकसाथ चलेंगे।

Read more … स्कूल बस हुई हादसे का शिकार, टायर फटने से बेकाबू होकर दुकान में घुसी

महासंपर्क महाअभियान को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 19 और 20 मई को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में बूथ स्तर पर कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की जाएगी। इसके साथ ही, महाअभियान के दौरान प्रधानमंत्री पूरे देश में 51 रैलियां करेंगे। इनमें जून में प्रधानमंत्री मोदी की उत्तराखंड में एक बड़ी रैली भी होगी। अगर प्रधानमंत्री के पास समय नहीं होता है तो अमित शाह और राजनाथ सिंह इस रैली को करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ महाअभियान के लिए एक अलग से बैठक भी करेंगे।

खबर शेयर करें: