12 December, 2023
करंट लगने से युवक की मौत

करंट लगने से युवा की हुई दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

खबर शेयर करें:

ग्रामवासियों ने लगाए आरोप विधुत विभाग के कान में नहीं रेंग रही है जूं विधुत विभाग कोई बड़ी अनहोनी होने का कर रहा इन्तजार


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

Tehri News: प्रताप नगर लमगांव के ग्राम सभा सिरवानी में 40 वर्षीय नौजवान मुकेश बिष्ट पुत्र विजेंदर सिंह बिष्ट कल शाम लगभग 7 से 8 बजे के बीच घर को जाते समय बिजली के पोल से करंट लगने से घायल हो गया

Amazon deal of the day.

स्थानीय निवासियों द्वारा घायल व्यक्ति मुकेश को सामुदायिक स्वास्थ केन्द नौघर लंबगांव में लाया गया जहां की डॉक्टर द्वारा मुकेश को मृत घोषित कर दिया गया यहा सब विधुत विभाग की लापरवाही का नतीजा है।

कई जगह नंगे तार झूल रहे है। कई बार विधुत विभाग को सूचना से ग्रामवासियो द्वारा अवगत कराने के बाद भी इसमें विधुत विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गयी ग्रामवासियो का कहना है। की विधुत विभाग कोई बड़ी अनहोनी होने का इन्तजार कर रहा है। वही ग्रामवासियो में विधुत विभाग के खिलाफ काफी रोष है।

रिपोर्टर- अंकित रावत (टिहरी)


खबर शेयर करें: