10 December, 2023
क्षेत्रीय जनता ने सड़क टूटने पर नाराजगी व्यक्त की

लोक निर्माण विभाग की खुली पोल,दो माह के भीतर बनी सड़क गड्ढों में हुई तब्दील

खबर शेयर करें:

Almora News: ग्रामवासियो ने ठेकदार और PWD पर लगाया मिली भगत का आरोप


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

मुख्य बिंदु (Main Headlines)

  1. दो माह में ही खुल गई लोक निर्माण विभाग की पोल
  2. पहली बरसात भी नहीं झेल पाई दो माह पहले बनी सड़क
  3. लोक निर्माण विभाग ने किया ठेकेदार को नोटिस जारी
Amazon deal of the day.

दो माह में ही खुल गई लोक निर्माण विभाग की पोल

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में बीते दो माह में लोक निर्माण विभाग द्वारा मरचूला से भैरंगखाल,सराईखेत स्टेट हाईवे 32 पर तीन किलोमीटर का पी.सी. द्वारा सतह नवीनीकरण का कार्य कराया गया था। जिसमें ठेकेदार द्वारा डामरीकरण कराया गया था। डामरीकरण इतना घटिया किया गया था, कि 2 माह के भीतर ही सड़क जगह-जगह से उखड़ कर गड्ढों में तब्दील हो गई है। क्षेत्रीय जनता ने नाराजगी व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग पर आरोप लगाया है। कि विभागीय अधिकारियों की ठेकेदार के साथ मिलीभगत होने की वजह से ही घटिया किस्म निर्माण सामग्री लगाई गई है।

पहली बरसात भी नहीं झेल पाई दो माह पहले बनी सड़क

जिसका जीता जागता सबूत यहाँ की सड़के है। दो माह के भीतर ही पहली बरसात में ही सड़क पर पेंच लगाने की नौबत आ गई है।जिस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा एक्शन लेते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें सड़क को पेंच भरकर दोबारा ठीक किए जाने की हिदायत दी गई है। साथ ही चेतावनी भी दी गई है। यदि समय से पेंच वर्क का कार्य नहीं किया गया तो ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी। और उसका कार्य डेबिटेबल एजेंसी द्वारा कराया जाएगा। जिसका भुगतान ठेकेदार की धरोहर धनराशि से समायोजित कर लिया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग ने किया ठेकेदार को नोटिस जारी

वहीं अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग रानीखेत ओंकार पाण्डेय ने कहा कि ठेकेदार से सड़क के तीन किलोमीटर का नवीनीकरण कराया गया था। जिसमें सड़क कई जगह से उखड़ चुकी है। सड़क का कार्य डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड में है। इसके लिए ठेकेदार को नोटिस दिया गया है। यदि ठेकेदार इस कार्य को नहीं करता है। कार्रवाई अमल में लाई जाएगी दो वर्ष की डिफेक्ट लायबिलिटी ठेकेदार की होती है

रिपोर्टर- गोविन्द रावत (सल्ट/अल्मोड़ा)


खबर शेयर करें: