29 September, 2024
love jihad haldwani

ईलाज का बहाना बनाकर घर से सैलून पहुंची महिला नाई लेकर हुआ फुर्र

Ranikhet News: अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से सामने आया लव जिहाद का मामला ग्रामीण में आग की तहर आक्रोश

Amazon deal of the day.

रानीखेत में विशेष समुदाय का एक युवक 2 बच्चो की माँ को अपने साथ ले कर हुआ फुर्र आए दिनों महिलाओं और लड़कियों के भगा के ले जाने की खबरें पहाड़ी जिलों से आए रही है। जो लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब खबर अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से है।

जहा एक गांव की महिला को रानीखेत निवासी युवक बहलाफुसला कर भगा ले गया। परिवारजनो ने काफ़ी खोजबीन की लेकिन महिला का कही भी सुराग हाथ नहीं लगा जिसके बाद परिजन महिला को ढूंढ़ने को लेकर कोतवाली पहुंचे। वही आरोपी से महिला के रिश्तेदारों ने मोबाइल पर बात भी की। परिजनों ने दावा किया कि एक दूसरे समुदाय का एक युवक महिला को अपने साथ जगह -जगह लेकर घूम रहा है।

बताया कि आरोपी अलग-अलग स्थानों पर मिलने की बात कर गुमराह कर रहा। जिसके बाद पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों में आग की तरह आक्रोश है।वही आरोपी का नाम मोहमद चाँद है और वो रानीखेत में नाई की दुकान चलाता है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट – ब्यूरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें: