Ranikhet News: अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से सामने आया लव जिहाद का मामला ग्रामीण में आग की तहर आक्रोश

रानीखेत में विशेष समुदाय का एक युवक 2 बच्चो की माँ को अपने साथ ले कर हुआ फुर्र आए दिनों महिलाओं और लड़कियों के भगा के ले जाने की खबरें पहाड़ी जिलों से आए रही है। जो लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब खबर अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से है।
जहा एक गांव की महिला को रानीखेत निवासी युवक बहलाफुसला कर भगा ले गया। परिवारजनो ने काफ़ी खोजबीन की लेकिन महिला का कही भी सुराग हाथ नहीं लगा जिसके बाद परिजन महिला को ढूंढ़ने को लेकर कोतवाली पहुंचे। वही आरोपी से महिला के रिश्तेदारों ने मोबाइल पर बात भी की। परिजनों ने दावा किया कि एक दूसरे समुदाय का एक युवक महिला को अपने साथ जगह -जगह लेकर घूम रहा है।
बताया कि आरोपी अलग-अलग स्थानों पर मिलने की बात कर गुमराह कर रहा। जिसके बाद पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों में आग की तरह आक्रोश है।वही आरोपी का नाम मोहमद चाँद है और वो रानीखेत में नाई की दुकान चलाता है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट – ब्यूरो रिपोर्ट
You may also like
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा
-
हेल्पलाइन 1905 में दर्ज सभी समस्याओं का जल्द हो निवारण मुख्यमंत्री धामी का निर्देश
-
श्रद्धालुओं से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी रेस्क्यू जारी