7 October, 2024
चंपावत: यहां प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक स्कूल से गायब रहने के चलते निलंबित

कृषि निवेशों के वितरण में लापरवाही बरतने पर अधिकारी निलंबित

उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि निवेशों के वितरण में लापरवाही के आरोप में कोटद्वार के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अरविंद भट्ट को निलंबित कर दिया है।

Amazon deal of the day.

जानकारी के मुताबिक, पौड़ी जिले के द्वारीखाल विकासखंड में किसानों के लिए नमामि गंगे योजना के तहत जैविक खाद पहुंची थी, जिसे कृषकों तक वितरित नहीं किया गया और वह सड़कों के किनारे पड़ी मिली।

इस मामले का संज्ञान लेते हुए मंत्री जोशी ने महानिदेशक को लापरवाही पर अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। शासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अरविंद भट्ट को निलंबित करने के आदेश जारी किए।

खबर शेयर करें: