5 October, 2024
सिम में नेटवर्क ना आने के कारण फोन बने शोपीस

अल्मोड़ा जिले के विकासखंड सल्ट के हरडा़ क्षेत्र में हफ्ते भर से नेटवर्क ठप, ग्रामीण हुए परेशान

Almora News: सल्ट के हरडा़ क्षेत्र में हफ्ते भर से मोबाइल नेटवर्क ठप, ग्रामीण हुए परेशान

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. सल्ट के हरडा़ क्षेत्र में हफ्ते भर से मोबाइल नेटवर्क ठप, ग्रामीण हुए परेशान
  2. सिम में नेटवर्क ना आने के कारण फोन बने शोपीस
  3. मोबाईल कम्पनीयो के नेटवर्क हुआ कमजोर साबित
Amazon deal of the day.

सल्ट के हरडा़ क्षेत्र में हफ्ते भर से मोबाइल नेटवर्क ठप, ग्रामीण परेशान

सरकार डिजिटल इण्डिया के दौर में हर गांव को हाईस्पीड इंटरनेट से जोड़ने की पहल हो रही है। लेकिन अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के हरडा़ क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से नेटवर्क समस्या से ग्रामीण परेशान हैं।वही डिजिटल इण्डिया के दौर में नेटवर्क समस्या से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। इंटरनेट सेवा न होने से बैंक डाकघर में लेन देन भी प्रभावित हो रहा है। साथ ही आनलाइन कार्य होना भी बन्द पड़े हैं।

सिम में नेटवर्क ना आने के कारण फोन बने शोपीस

नेटवर्क सेवा से तल्ला सल्ट के हरड़ा मौलेखी, लुहेड़ा, तोलियो, कोठलगाँव,नेवल गाँव, हरड़ा तड़ियाल, बौड़ तल्ला,बौड़ मल्ला, भौनखाल, अजोली, पीनाकोट सहित कई गांवों में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है लेकिन पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते स्कूलों को भी बंद कर रखा है। बच्चों को घर पर ऑनलाइन पढ़ाई करने में दिक्कत आ रही है। ग्रामीण नेटवर्क की समस्या से इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल नहीं कर पा रहे हैं।

मोबाईल कम्पनीयो के नेटवर्क हुआ कमजोर साबित

फोन शोपीस बनकर रह गए मोबाईल कम्पनीयो का नेटवर्क कमजोर साबित हो रहा है। ग्रामीणों की समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ । ग्रामीणों ने इसकी शिक़ायत कस्टमर केयर पर भी दर्ज करवाई की ।लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा दिक्कत बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में आती है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे हालातो में डिजिटल इण्डिया का सपना कैसे पूरा होगा।ये कहना बड़ा दिलचस्प है। ग्रामीणों को नेटवर्क की समस्या से कब निजात मिलेगी

रिपोर्टर -गोविंद रावत (सल्ट /अल्मोड़ा)

Local Byte – Ground Report
खबर शेयर करें: