ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- सल्ट में भूस्खलन होने से कई मोटर मार्ग बंद
- बाजार जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का करना पद रहा है उपयोग
- शिक्षको को विद्यालय पहुंचने मे करना पड़ परेशानी का सामना
सल्ट में भूस्खलन होने से कई मोटर मार्ग बंद
अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में पिछले 4 दिनों से भारी बारिश के चलते सल्ट के शशिखाल से तराङ जाने वाली सड़क पर मलवा आने से सड़क बंद हो गयी है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई शशिखाल से तराङ जाने वाली सड़क पर जगह जगह भूस्खलन होने से सड़क कई जगह से बंद हो गयी है।
बाजार जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का करना पद रहा है उपयोग
जिस कारण ग्रामीणों और यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस मोटर मार्ग पर लगभग 20 से 25 सावरियाॅ रोजाना आवागमन करतीं हैं। लेकिन चार दिनों से यात्रियों और ग्रामीणों को अन्य वैकल्पिक मार्गों से जाना पड़ रहा है। जिससे उन्हें तहसील मुख्यालय सल्ट और मुख्य बाजार मौलेखाल आने के लिए 10 से 12 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है।
शिक्षको को विद्यालय पहुंचने मे करना पड़ परेशानी का सामना
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बंद होने के कारण खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । साथ ही समय की बर्बादी भी हो रही है। मार्ग बंद होने से स्कूल में अध्यापक भी नहीं पहुँच पा रहे हैं। जिस कारण प्राथमिक विद्यालय तराङ और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औनेङी, प्रभावित हो रहा है।
रिपोर्टर – गोविंद रावत (सल्ट /अल्मोड़ा)