ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- सोमेस्वर में दिखा दुर्लभ प्रजाति का जन्तु दुकान स्वामियों में दहशत का माहौल
- वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल छोड़ा
सोमेस्वर में दिखा दुर्लभ प्रजाति का जन्तु दुकान स्वामियों में दहशत का माहौल
अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा के मुख्य बाजार में तीन दिन से वाइन शॉप के पास नाली में एक दुर्लभ प्रजाति का जन्तु दिखा स्थानीय लोगो ने वन विभाग की टीम, को मोके में फोन कर दिया उस स्थान में वन विभाग की टीम वन क्षेत्राधिकारी सोमेश्वर मनोज लोहनी वह वन कर्मी के साथ मौके पर रेस्क्यू सामान के साथ पहुंचे वन विभागकी टीम ने जाल के द्वारा दुर्लभ प्रजाति का जन्तु गोल को रेस्क्यू कर तहसील के पास जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।
वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल छोड़ा
वन विभाग दवारा बताया गया कि दुर्लभ प्रजाति का जन्तु गोल सांप को मार डालता है।तीन दिन से गोल नाली में फंसे होने के कारण स्थानीय लोगों में काफी दहशत का माहौल था आखिरकार वन विभाग ने गोल को जाल में फंसाकर रेस्क्यू कर पकड़ लिया ।जिससे दुकान स्वामियों ने अब जाकर राहत की सांस ली। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी सोमेश्वर मनोज लोहनी,वन दरोगा हीरा सिंह बिष्ट, गोपाल राम आर्य, वनरक्षक गोविन्द सिंह, समंत नयाल आदि वन कर्मी , स्थानीय लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर – दिनकर प्रकाश जोशी (सोमेस्वर )