10 December, 2023
बेटे की नशे की लत पूरा करने के लिए माँ बननी नशा तस्कर

बेटे की नशे की लत पूरा करने के लिए माँ बननी नशा तस्कर

खबर शेयर करें:

एक मां ने अपने बेटे की स्मैक की लत को पूरा करने के लिए स्मैक की तस्करी करना शुरू कर दिया. पुलिस ने आरोपी महिला से 7.5 ग्राम स्मैक बरामद की.


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

Nainital News: पुलिस के मुताबिक, देवला तल्ला गौलापार काठगोदाम निवासी 58 वर्षीय शकीला लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रही थी. शकीला के बेटे को स्मैक की लत है और शकीला ने अपने बेटे की लत को पूरा करने के लिए स्मैक की तस्करी शुरू कर दी. शकीला पहले अपने बेटे के लिए स्मैक लाती थी, लेकिन बाद में उसने स्मैक बेचना भी शुरू कर दिया.

18 अगस्त को शकीला स्मैक बेचने के लिए घर से निकली थी. वह मछली बाजार के पास पहुंची कि तभी गश्त पर निकली पुलिस की नजर उस पर पड़ गई. शकीला ने पुलिस को देखकर पास रखे पर्स को कूड़े के ढेर में फेंक दिया. पुलिस को शकीला की गतिविधि संदिग्ध लगी और उन्होंने उसकी चेकिंग की.

कूड़े के ढेर में फैके पर्स को पुलिस ने बरामद किया. पर्स में पुलिस को 7.5 ग्राम स्मैक मिली. महिला ने बताया कि वह स्मैक रेलवे पटरी के पास से एक लड़के से खरीदकर लायी थी.

माँ अपने बेटे को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करती है. और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करती है. परन्तु यहाँ ये माँ अपने बेटे के स्मैक की लत को करने के लिए ये सब कर रही है. इस से समाज पर कैसा सन्देश जा रहा है. ऐसी माँ पर लानत है जो अपने बेटे के लिए ये सब कर रही है।


खबर शेयर करें: