देहरादून G-20 सम्मेलन: चीन और इटली के 10 सदस्य पहुंचे उत्तराखंड विदेशी मेहमानों का सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से स्वागत किया गया, नरेंद्रनगर की ओर रवाना हुआ काफिला
उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में आयोजित होने वाले जी 20 सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों के आने का कार्यक्रम शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह, चीन और इटली से 10 सदस्यों की टीम देहरादून पहुंची। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एडीएम रामजी शरण शर्मा ने स्वागत किया। इसके बाद मेहमानों को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से स्वागत किया गया। इसके बाद विदेशी मेहमानों का काफिला नरेंद्रनगर की ओर रवाना हो गया।