Lohaghat News.बकरा ईद को लेकर लोहाघाट प्रशासन और पुलिस अलर्ट
29 जून को होने जा रही बकरा ईद को लेकर लोहाघाट में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया बकरा ईद को छेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बुधवार को लोहाघाट पुलिस ने एसओ मनीष खत्री की अध्यक्षता में नगर व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले समुदाय विशेष के लोगों के साथ लोहाघाट थाने में बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए
एसओ मनीष खत्री ने बताया पुलिस बकरा ईद को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है सभी मस्जिदों में नमाज के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा बकरा ईद में दी जाने वाली कुर्बानी खुले में नहीं जाएगी।
जानवरों के अवशेषों को खुले में नहीं फेंका जाएगा। इन नियमों का पालन ना करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करी जाएगी। वही वक्फ बोर्ड सदर बाबा हसमत ने कहा पुलिस प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।
बकरा ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जाएगा।बाबा हसमत ने सभी समुदाय विशेष के लोगों से कुर्बानी खुले में न करने तथा प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करने की अपील की है।
रिपोर्टर -लक्ष्मण बिष्ट