7 October, 2024
मौसम विभाग का येलो अलर्ट

मौसम उत्तराखंड

48 घंटे का मौसम अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश

Dehradun News: उत्तराखंड मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी।


website design agency haldwani

amazon deal banner

उत्तराखंड मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य में 28 और 29 जून को राज्य के नैनीताल, चंपावतटिहरी. पौड़ी. देहरादून .हरिद्वार. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कई कई भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है

मौसम विभाग ने कहा है, कि इस दौरान कहीं कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने. वर्षा का अति तेज एवं अत्यंत तेज प्रभाव देखने को मिलेगा साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट के तहत राज्य के उत्तरकाशी. चमोली. तथा रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग का कहना है। कि 29 जून को भी राज्य के नैनीताल. चंपावत. तथा उधमसिंह नगर. टिहरी. पौड़ी .देहरादून.हरिद्वार. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बरसात की संभावना है। तथा आकाशीय बिजली गिरने से नुकसान होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विभाग ने 2 जुलाई तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है। जिसके तहत राज्य में कहीं-कहीं बिजली गिरने और तेज वर्षा होने की बात भी मौसम विभाग ने कही है।

मौसम विभाग ने भारी बरसात तथा आकाशी बिजली गिरने की संभावनाओं को देखते हुए लोगों से अलर्ट रहने की हिदायत दी है।

इस बीच मौसम विभाग ने डंगोली में 66.5 नैनीताल में 56.5 कोटद्वार में 57 हल्द्वानी में 43 लैंसडाउन में 38 पंतनगर में 37 डीडीहाट में 35 बाजपुर में 34. 5 रायवाला में 33.5 नीलकंठ में 30.5 गरुण में 29 जसपुर में 27.5. ऋषिकेश में 26.5 कालाढूंगी और नैनीडंडा में 25.5. रानीमाजरा में 45 तथा भीमताल में 22 मिलीमीटर. बागेश्वर में 41.5 धनोरी में 39 भीमताल में 22. 5 बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।

खबर शेयर करें: