ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- बिजली कटौती पर स्थनीय लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन
- पिछले कई सप्ताह से लालकुआं क्षेत्र में बिजली हो रही है गुल
- प्रत्येक दिन दो घंटे की जा रही है कटौती
- ग्रामीणों ने SDM कार्यालय में दी धरना देने की चेतावनी
बिजली कटौती पर स्थनीय लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन
लालकुआं शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने बीती देर रात विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय में जबरदस्त नारेबाजी करते विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
पिछले कई सप्ताह से लालकुआं क्षेत्र में बिजली हो रही है गुल
बुधवार देर रात्रि कांग्रेस जिला महामंत्री भुवन पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एंव स्थानीय लोग वार्ड नंबर एक स्थित विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।इस मौके आक्रोशित काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले कई सप्ताह से लालकुआं एंव इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना 6 से 8 घंटे की कटौती की जा रही है।
प्रत्येक दिन दो घंटे की जा रही है कटौती
विभाग की ओर से सुबह 6 बजे ही बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है। करीब आधे घंटे बाद सप्लाई सुचारू होती है, लेकिन कुछ देर बाद फिर बिजली चली जाती है। दिनभर में ऐसा कई बार होता है और दो-दो घंटे तक बिजली गुल रहती है।उन्होने कहा कि बिजली न होने से लोगों के रोजाना के जरूरी काम अटक जाते हैं।
ग्रामीणों ने SDM कार्यालय में दी धरना देने की चेतावनी
भीषण गर्मी एंव बरसात के मौसम में पेयजल की भी किल्लत होती है।उन्होने कहा कि क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विद्युत आपूर्ति निर्बाध सुचारू नहीं गई तो काग्रेंस कार्यकर्ता एसडीएस कार्यालय में धरने पर बैठने को बाध्य होगें।
रिपोर्टर- आशीष सिद्दीकी (हल्द्वानी)