9 November, 2024
भूस्खलन होने से कई घण्टे बाधित रहा मार्ग

बारिश होने से गुलाबघाटी के पास आया भूस्खलन, यातायात खोलने ,में जुटी पुलिस

Haldwani News: गुलाब घाटी के पास रुक रुक कर हो रहा है लैंडस्लाइड खतरे की स्थिति बनी

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु(Headlines)

  1. बारिश के चलते गुलाबघाटी में हुआ भूस्खलन
  2. सूचना मिलते ही मोके में पहुंची काठगोदाम पुलिस खुलवाया जाम
Amazon deal of the day.

बारिश के चलते गुलाबघाटी में हुआ भूस्खलन

मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में भारी बरसात के चलते नैनीताल जिले में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में आज दोपहर के समय हुई बारिश के चलते गुलाब घाटी के पास भूस्खलन (landslide) हुआ है, जिसके चलते यातायात कई देर के लिए बंद हुआ बारिश होने से बोल्डर सड़क पर आ गए,

सूचना मिलते ही मोके में पहुंची काठगोदाम पुलिस खुलवाया जाम

सूचना मिलते ही मौके पर काठगोदाम थाना पुलिस पहुंची, जिसके बाद यातायात को सुचारू रूप से चलाया गया।पिछले कई समय से गुलाब घाटी के पास रुक रुक कर लैंडस्लाइड हो रहा है, ऐसे में खतरे की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल पुलिस के जवान धीरे-धीरे यातायात को संचालित कर रहे हैं।

रिपोर्टर- आरिश सिद्दीकी(हल्द्वानी)

खबर शेयर करें: