4 October, 2024
वारंटी महिला को लालकुआ से पुलिस ने किया गिरफ्तार

काफी समय से फरार चल रही महिला वारंटी को लालकुआं पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

लम्बे समय से चल रहीं थी फरार वारंटी महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. लम्बे समय से फरार चल रही महिला वारंटी गिरफ्तार
  2. वारण्टी महिला को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Amazon deal of the day.

लम्बे समय से फरार चल रही महिला वारंटी गिरफ्तार

पंकज भट्ट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के आदेशानुसार जनपद में मा० न्यायालय से जारी वारंटओं की गिरफ्तारी के प्रचलित अभियान के तहत आज दिनांक 19-07-2023 को श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम उ0नि0 रजनी आर्या, कांस्टेबल आनन्दपूरी ,कांस्टेबल प्रहलाद सिंह के द्वारा श्रीमान प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश , हल्द्वानी जनपद – नैनीताल महोदय से जारी

वारण्टी महिला को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

(NBW) Non-Bailable Warrants. अभियुक्ता वारण्टी रानी कटियार पुत्री शंकर कटीयार निवासी रेलवे कालोनी वार्ड न0 07 लालकुआ जिला नैनीताल उम्र 28 वर्ष पत्नी रोशन लाल निवासी विशाखापट्टनम सम्बन्धित एफआईआर नं0 96/19 धारा 313/323/376(2)/452/504/506 भादवि के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। वारण्टी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

रिपोर्टर – आरिश सिद्दीकी(हल्द्वानी)

खबर शेयर करें: