Nainital News: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अपने कैंप ऑफिस में आज जनता दरबार लगाया, जिसमें बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्या लेकर उनके पास पहुंचे,

जिसमें फरियादियों ने अपने जमीन से जुड़ी समस्या के मामले रखें, पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमिश्नर दीपक रावत ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा यह स्पष्ट निर्देश है की मंडल स्तर पर कमिश्नर और जिला स्तर पर डीएम जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुने,
ऐसे में वह अपने कैंप ऑफिस में जनता दरबार लगाकर हर तरह की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करते हैं, उन्होंने बताया की जमीनी मामले और फ्रॉड में कुछ कमी आई है, उनके द्वारा सभी रजिस्ट्रार को यह निर्देश दिए गए है की जमीन खरीदने के दौरान जो भी निर्देश उनके द्वारा दिया गया, उसको पूरी तरह से पालन किया जाए। पूर्व में भी उनके पास लैंड फ्राड के मामला आया था।
जिसके पीड़ित को उनके द्वारा न्याय दिलाया गया था। साथ ही ब्याज के मामले में उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति किसी से भी इससे पैसे नहीं ले सकता। लोन लेने के लिए राज्य सरकार की योजना और बैंक भी है। साथ ही कई फाइनेंस कंपनियां हैं।
रिपोर्टर-आरिश सिद्दीकी(हल्द्वानी )
You may also like
-
शराब महंगी बेचने की शिकायत पर SDM ने मारा छापा – ग्राहक बनकर गए, करी कार्रवाई
-
अजब गजब – जमीन के नाम पर बेच दी सड़क मामला कुमाऊं कमिश्नर के पास
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी