3 October, 2024
सरकार ग्रामवासियो की बातो को कर रही है टालमटोल

उत्तरकाशी में जोशीमठ जैसे हुवे हालात विस्थापन की मांग को लेकर ग्रामीण बैठे भूख हड़ताल पर

Uttarkashi News: भूस्खलन होने के कारण मकानों में पड़ रही है दरारे

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. भूस्खलन होने के कारण मकानों में पड़ रही है दरारे
  2. सरकार ग्रामवासियो की बातो को कर रही है टालमटोल
  3. डर के साहे में रहने को मजबूर ग्रामवासी कभी भी हो सकती बड़ी अनहोनी
Amazon deal of the day.

भूस्खलन होने के कारण मकानों में पड़ रही है दरारे

जनपद उत्तरकाशी के मस्ताडी गांव में 1998 से भूस्खलन होने के कारण मकानों में दरारें पड़नी शुरू हो गयी है ओर घरों के अन्दर से लगातार पानी निकल रहा जिसके कारण ग्रामीण दहशत का जीवन जी रहे है। वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शासन प्रशासन उन्हें यहां से कही दूसरी जगह विस्थापित करें।

सरकार ग्रामवासियो की बातो को कर रही है टालमटोल

वहीं विस्थापन की मांग को लेकर ग्रामवासीयो अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये है। वही मस्ताडी गांव के ग्राम प्रधान का कहना है। कि सरकार उनकी बिल्कुल भी नहीं सुन रही है। सरकार उनकी बातो को अनसुना कर रही है। इसी लिए वह भगवान के मन्दिर में ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल और आमरण अनशन कर रहे हैं।

डर के साहे में रहने को मजबूर ग्रामवासी कभी भी हो सकती बड़ी अनहोनी

वही जिला प्रशासन का कहना है। कि इस गांव का भूगर्भीय सर्वेक्षण कर लिया गया है।और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। हम आपको बता दे की कैसे यहाँ के लोग डर के साहे में इन घरों में रहने को मजबूर है। अगर ऐसी ही बरसात होते रही तो कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है।

रिपोर्टर- दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी)

खबर शेयर करें: