ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- भारतीय पत्रकार संघ का रिजल्ट घोषित
- ये ये प्रत्याशी हुवे विजय घोषित
भारतीय पत्रकार संघ का रिजल्ट घोषित
कल दिनाँक 14 जुलाई को भारतीय पत्रकार संघ उत्तरकाशी में पत्रकार संघ का गठन किया गया जिसका परिणाम देर रात घोषित किया गया है जिसमे वरिष्ठ पत्रकार गिरीश गैरोला डॉ विजेंदर पोखरियाल की अध्यक्षता में ये चुनाव आयोजित किये गए थे
ये ये प्रत्याशी हुवे विजय घोषित
विजय प्रत्याशियो के नाम अध्यक्ष पद में दीपक नौटियाल, उपाध्यक्ष पद में सुभाष रावत, महासचिव में शंकर गोसाई, और पृथ्वीदत्त नैथानी कोषाध्यक्ष पद में मोहन सिंह राणा , वीरेंदर नेगी ,महावीर सिंह राणा ,सुमित कुमार , महेश बहुगुणा ,केदार कैंतुरा , को नियुक्त किया गया है
रिपोर्टर- दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी )