4 October, 2024
maa barahi dham

विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेले को लेकर 5 जुलाई को होगी अहम बैठक

Devidhura News:चार खाम सात तोक के रणबांकुरे के लिए ड्रेस कोड पर भी होगी अहम चर्चा

Amazon deal of the day.

मां बाराही धाम देवीधुरा में होने वाले विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेले को लेकर 5 जुलाई को बैठक का आयोजन किया जाएगा । मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगडिया ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर होने वाले ऐतिहासिक बग्वाल मेले को लेकर चार खाम सात तोक के सदस्यों के साथ बैठक की जाएगी ।

जिसमें मेले को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा तथा बग्वाल को भव्य बनाने को लेकर अहम निर्णय लिए जाएंगे । वही मां बाराही धाम देवीधुरा के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगडिया ने बग्वाल मेले को राजकीय मेला घोषित होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया । वही ऐतिहासिक बग्वाल मेले में चार खाम के रणबांकुरे के लिए ड्रेस कोड पर भी चर्चा की जाएगी ।

रिपोर्टर- हिमांशु रावत

खबर शेयर करें: