
ये है मुख्य बिंदु (Main Point)
- बारिश से घुरसों ग्रामसभा में दो मकानों को हुए भारी नुकसान
- पूर्व दर्जा मंत्री ने जाना घुरसों ग्रामसभा का हाल
- विकास के नाम पर जीरो बट्टा सन्नाटा
बारिश से घुरसों ग्रामसभा में दो मकानों को हुए भारी नुकसान
घुरसों ग्रामसभा में विगत कई दिनों की बारिश से दो मकानों को हुए नुकसान की सूचना पर आज तड़के पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक अपने साथियों के साथ अल्मोड़ा विधानसभा से सटी घुरसों ग्रामसभा पहुंचे। एवं नुकसान का जायजा लिया। बारिश से खीमराम का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है।
पूर्व दर्जा मंत्री ने जाना घुरसों ग्रामसभा का हाल
दिनेश कुमार का मकान लगभग क्षतिग्रस्त होने के कगार पर है।कर्नाटक ने मौके पर जाकर दोनों व्यक्तियों के परिवारों से मिलकर उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। तथा सक्षम अधिकारियों से वार्ता कर वर्षा वृष्टि से पीड़ित दोनों परिवारों की सहायता करने की मांग की।इसके साथ ही काफी बदतर स्थिति में जीर्ण शीर्ण हो चुके आंगनवाड़ी केन्द्र को व्यवस्थित करने के लिए भी मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं सक्षम अधिकारियों से वार्ता की।इस अवसर पर श्री कर्नाटक ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड बनने के 22 वर्ष बाद भी आज घुरसों ग्रामसभा की हालत काफी दयनीय है।
विकास के नाम पर जीरो बट्टा सन्नाटा
विकास के नाम पर वहां टूटे रास्ते, क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी केन्द्र के अलावा कुछ भी नहीं है। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सांसदों के द्वारा जो गांवों को गोद लेने का ढिंढोरा पीटा गया था उस ढिंढोरे में क्या किसी भी सांसद ने घुरसों ग्रामसभा को गोद लेना उचित नहीं समझा? उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में हम पलायन रोकने की कल्पना भी नहीं कर सकते।श्री कर्नाटक ने कहा कि घुरसों ग्रामसभा की स्थिति सुधारने के लिए वे शासन से आवश्यक पत्राचार करेंगे तथा हरसंभव प्रयास करेंगे।
रिपोर्टर – गोविंद रावत (सल्ट अल्मोड़ा )
You may also like
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा
-
हेल्पलाइन 1905 में दर्ज सभी समस्याओं का जल्द हो निवारण मुख्यमंत्री धामी का निर्देश