8 October, 2024
पूर्णागिरि मार्ग पर आए मलबे को हटाने में जुटा प्रशासन

पूर्णागिरि मार्ग पर आए मलबे को हटाने में जुटा प्रशासन

Champawat News: सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल माता पूर्णागिरि धाम का मार्ग पहाड़ी से आए मलबे से हुआ बंद

खबर शेयर करें:
Amazon deal of the day.

ये है मुख्य बिंदु (Main Point)

  1. पूर्णागिरि धाम का मार्ग पहाड़ी से आए मलबे से हुआ बंद
  2. बारिश से बाटनागाड़ में मलवा आने का क्रम जारी
  3. पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में फंसे हुए सभी तीर्थयात्री निकाले जा चुके

पूर्णागिरि धाम का मार्ग पहाड़ी से आए मलबे से हुआ बंद

चंपावत जनपद के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल माता पूर्णागिरि धाम का मार्ग पहाड़ी से आए मलबे से हुआ बंद, मार्ग पर बाटनागाड़ क्षेत्र में आया मलवा प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के लिए चुनौती बन गया है।, मलवे की वजह से बंद हुए पूर्णागिरि मार्ग को खोलने का प्रयास बीते चार दिन से जारी है।

बारिश से बाटनागाड़ में मलवा आने का क्रम जारी

रात दिन पोकलैंड एवं जेसीबी मशीनों के द्वारा मलवा हटाए जाने के बाद भी मार्ग को खोला नहीं जा सका है। टनकपुर के उप जिला अधिकारी सुंदर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बाटनागाड़ में मलवा आने का क्रम जारी है। जिस वजह से मलवा हटाने का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।

पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में फंसे हुए सभी तीर्थयात्री निकाले जा चुके

पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में फंसे हुए सभी तीर्थयात्री निकाले जा चुके हैं पैदल रास्ते से यातायात अभी भी जारी है। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द रास्ता पुनः आवागमन के लिए खुल सके अनुमान है। कि आने वाले 2 दिनों के अंदर पूर्णागिरि मार्ग पर पुनः यातायात सुचारू हो जाएगा। जिसके लिए रात को भी मशीनों के द्वारा कार्य किया जा रहा है।

रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट (लोहाघाट)

खबर शेयर करें: