9 December, 2023
आई फ्लू को लेकर स्वास्थ सचिव ने जारी की नई गाइडलाइन

आई फ्लू को लेकर स्वास्थ्य सचिव, ने जारी की नई गाइडलाइन, ऐसे करे बचाव

खबर शेयर करें:

डॉ के निर्देश एलर्जी, बैक्टीरिया या वायरल संक्रमण के कारण हो सकता है।आई फ्लू


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

Uttarakhand News: राज्य के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में रोजाना आई फ्लू के मरीज की संख्या बढ़ रही है

Amazon deal of the day.

जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन ने भी कमर कस ली है वही आई फ्लू को लेकर डॉ लोगो को आइसोलेट होने की सलाह दे रहे है।आई फ्लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कंजेक्टिवाइटिस यानि आई फ्लू को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने राज्य के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए बताया है। की आई फ्लू रोग एक जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में फैल रहा है ओवर द काउंटर दवाओं या आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल न करें, इससे जोखिम बढ़ सकता है।

लक्षण

1 आँखों का लाल होना
2 लगातार खुजली जलन होना धुंधली दृष्टि एवं नम आंखें
3 प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता, सूजी हुई पलकें
4 पलकों का पपडी दार होना, दृष्टि संबंधित समस्याएं

संक्रमण को फैलने से कैसे रोकें

1 कंजक्टिवाइटिस को फैलने से रोकने के लिए साफ-सफाई रखना सबसे जरूरी है, इसके अलावा इन बातों का ध्यान भी रखें।
2 अपनी आंखों को अपने हाथ से न छुए।
3 जब भी जरूरी हो अपने हाथों को धोएं।
4 अपनी निजी चीजों जैसे तौलिया, तकिया, आई कॉस्मेटिक्स (आंखों के मेकअप) आदि को किसी से साझा न करें।
5 अपने रूमाल, तकिये के कवर, तौलिये आदि चीजों को रोज धोएं।

क्या करें

1 जब भी जरूरी हो अपने हाथों को धोएं। अपने रूमाल, तकिये के कवर, तौलिये आदि चीजों को रोज धोएं।
2 विशेषज्ञ से संपर्क करके इलाज करायें।
3 घर से बाहर या धूल में निकलने से पहले चश्मा पहनना।
4 अपने तकिए के कवर को बार-बार बदलें।

क्या ना करें

1 अपनी आंखों को अपने हाथ से न छुएं। आंखों को हाथ से नहीं रगड़ना चाहिए।
2 अपनी निजी चीजों जैसे तौलिया, तकिया, आई कॉस्मेटिक्स (आंखों के मेकअप) आदि को किसी से साझा न करें ।
3 खुद से ही या ओवर द काउंटर दवाओं याँ आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल न करें।
4 आंखे ठीक होने तक आपको कॉन्टेक्ट लेंस पहनने से बचना चाहिए।
5 काजल जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट को शेयर न करें।

रिपोर्ट- ब्यूरो रिपोर्ट


खबर शेयर करें: