5 October, 2024
हल्द्वानी में टमाटर उत्पादन के मूल्य से मचा हाहाकार

हल्द्वानी – बारिश ने बिगाड़े सब्जियों के दाम टमाटर गया शतक पार

Haldwani News:टमाटर के दाम 30 रूपये प्रति किलो से बढ़कर 120 रूपये प्रति किलो के पार

Amazon deal of the day.

बारिश के शुरुआत में ही सब्जियों के दाम में वृद्धि हुई है। एका-एक सब्जियों के दाम बढ़ने से गृहणियों की रसोई घर के बजट में भी इसका असर पड़ा हैं। बीते दिनों ही जो टमाटर 10 ,से 20 रुपये प्रतिकिलो में बिक रहा था आज वही टमाटर शतक पार कर चुका है।

इसी के साथ ही बीन, भिंडी, खीरा, प्याज समेत अन्य सब्जियों के मूल्यों में भी बढ़ोत्तरी हुई है वहीं अदरक इस समय में 200 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक पिछले वर्ष प्याज व लहसुन की अच्छी पैदावार होने रेट कम बड़े थे। लेकिन उन्हें उचित दाम नहीं मिल सका। और इस बार कृषकों ने सब्जियों की खेती में कमी की है,।

जिसके चलते रेटों में वृद्धि दर्ज की गई है।इधर आलू-फल आढ़ती एसोसिएशन के महामंत्री दीपक पाठक ने बताया कि नदी के किनारों पर सब्जियों की खेती की जाती है।जहां बारिश होने से सब्जियों को नुकसान पहुंचा हैं। जबकि खेतों में जलभराव होने के चलते सब्जियों के दाम महंगे हो गए हैं। प्याज का आयात नासिक से किया जा रहा है,। जबकि टमाटर भी यूपी और पहाड़ों से मंगाया जा रहा है

रिपोर्ट ब्यूरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें: