4 October, 2024
हल्द्वानी:शहर हुआ सीसीटीवी कैमरा से लैस, हर गतिविधियों पर रहेगी पुलिस की नज़र

हल्द्वानी:शहर हुआ सीसीटीवी कैमरा से लैस, हर गतिविधियों पर रहेगी पुलिस की नज़र

Haldwani News: डीजीपी अशोक कुमार ने किया सीसीटीवी कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया,

Amazon deal of the day.

हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने कोतवाली के बहुद्देश्यीय भवन में बनाये गए, सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उत्घाटन किया। करीब एक करोड़ रुपए की लागत से बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का मकसद हल्द्वानी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को सीसीटीवी से कवर करना है।

ताकि हर छोटी बड़ी घटनाएं कैद हो सके। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अब समय डिजिटल का है। ऐसे में पूरे शहर को सीसीटीवी से लैस रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि कई सारी अपराधिक घटनाओं को खोलने में सीसीटीवी भी मददगार साबित हुई है। साथ ही कई ऐसे पॉइंट सीसीटीवी से संचालित होते हैं।

जहां पर यातायात काफी व्यस्त रहता है।डीजीपी द्वारा आज सीसीटीवी के कंट्रोल रूम का आज लोकार्पण किया गया है। लोकार्पण के दौरान आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट, एसपी क्राइम जगदीश चंद्र एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र धौनी, कोतवाल हरेन्द्र चौधरी समेत प्रदेश के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट -ब्यूरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें: