Dehradun News: इन सभी नेताओं को 15 जुलाई को अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करना होगा

देहरादून : वर्ष 2016 के बहुचर्चित स्टिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत खानपुर विधायक उमेश कुमार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन सिंह बिष्ट और हरक सिंह रावत को सीबीआई ने आज कोर्ट में समन होने के लिए कुछ दिन पहले नोटिस भेजा था।
हालांकि आज इस मामले में कोई खास निष्कर्ष नहीं निकला है जबकि कोर्ट ने 15 जुलाई की डेट इस मामले की सुनवाई के लिए तय की है ।.इन सभी नेताओं को 15 जुलाई को अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करना होगा,। जब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से इस मामले के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब साफ था उनका कहना था।
कि हम सत्य के साथ खड़े हैं ।और सत्य की राह पर ही चल रहे हैं। जो भी न्यायालय का फैसला होगा उसे ही सर्वोपरि मान कर उसपर अमल किया जाएगा। वहीं सत्यमेव जयते कहते हुए उन्होंने अपनी बात को खत्म किया।
रिपोर्टर राजू
You may also like
-
निकाय चुनाव में हारे “नेताजी” की पंचायत चुनाव में अटकी सांसें, दोहरी वोटर लिस्ट बनी मुसीबत
-
यातायात बंद, अब तक 90 करोड़ का नुकसान
-
66 संदिग्ध ‘साधु-संत’ और ‘पीर-फकीर’ हिरासत में, 7 पर आपराधिक मामले दर्ज
-
कोर्ट में वकीलों की वेशभूषा में दिखे दलाल या मुंशी तो होगी सख्त कार्रवाई
-
कार और ट्रक की भिड़ंत से चार लोग गंभीर रूप से घायल