20 November, 2024

गंगोत्री से यमनोत्री जाने वालें यात्रियों के लिए,आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

Uttarkashi News: पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान में किए कुछ नए परिवर्तन

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. उत्तरकाशी पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान में किए कुछ नए परिवर्तन
  2. गंगोत्री से यमनोत्री जाने वालें यात्रियों के लिए ये है नई गाइडलाइन
  3. आपदा प्रबंधक विभाग ने अनावशयक यात्रा करने से बचने के दिए निर्देश
Amazon deal of the day.

उत्तरकाशी पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान में किए कुछ नए परिवर्तन

गंगोत्री एवं यमनोत्री धाम जाने वालें यात्रियों के लिए पुलिस एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की एडवाइजरी
उत्तरकाशी पुलिस एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने मानसून सीजन के चलते लगातार वर्षा होने व मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के दृष्टिगत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान में कुछ परिवर्तन किए गये हैं, जो इस प्रकार हैं-

गंगोत्री से यमनोत्री जाने वालें यात्रियों के लिए ये है नई गाइडलाइन

• गंगोत्री से उत्तरकाशी आने वाले वाहनों को समय 17.00 बजे तक ही भेजा जायेगा।

• हर्षिल से उत्तरकाशी आने वाले वाहनों को समय 18.00 बजे तक

• भटवाडी से उत्तरकाशी आने वाले वाहनों को समय 19.00 बजे तक

• उत्तरकाशी से गंगोत्री जाने वाले वाहनों को समय 18.30 बजे (उजाले में ही) के बाद भटवाडी से आगे नहीं जाने दिया जायेगा।

आपदा प्रबंधक विभाग ने अनावशयक यात्रा करने से बचने के दिए निर्देश

सभी तीर्थ यात्री/वाहन चालक मौसम अपडेट को निरंतर चेक करते रहें, मौसम पूर्वानुमान लेकर ही यात्रा का प्लान करें, आनावश्यक जोखिम न लें, भारी बरसात के चलते सुरक्षित स्थानों पर बनें रहे।

रिपोर्टर- दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी )

खबर शेयर करें: