ये है मुख्य बिंदु(Headlines)
- बरसाती नहर में बही बालिका प्रशासन की टीम रवाना
- काफी खोजबीन के बाद मिला बालिका का शव
बड़ी खबर उत्तरकाशी से है जहां तहसील मोरी के पुजेली गांव में मीना देवी की पुत्री साक्षी कपडे धोने गयी थी अचानक खडड नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण एक बालिका बरसाती नाले की चपेट में आ गयी।
काफी खोजबीन के बाद मिला बालिका का शव
बालिका की काफी खोजबीन करने के बाद बालिका का शव खडड नाले से बरामद कर लिया है। परिजनों और ग्रामीण के द्वारा मृत बालिका का पंचनाम गांव में की जाने की मांग की है।
रिपोर्टर- दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी )