5 October, 2024
हल्द्वानी में टमाटर उत्पादन के मूल्य से मचा हाहाकार

हल्द्वानी में टमाटर उत्पादन के मूल्य में बढ़ोतरी, को लेकर किसानो ने कही यह बात.

हल्द्वानी : टमाटर के मूल्य बढ़ने से पूरे देश में मचा हाहाकार 100 से 120 बिक रहा है टमाटर

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headline)

  1. टमाटर के मूल्य बढ़ने से पूरे देश में मचा हाहाकार
  2. किसानो को नहीं मिल रहा है टमाटर का सही लाभ
Amazon deal of the day.

टमाटर के मूल्य बढ़ने से पूरे देश में मचा हाहाकार

हल्द्वानी – इन दिनों टमाटर के मूल्य बढ़ने से पूरे देश में टमाटर चर्चा का विषय बना हुआ है। गौलापार में टमाटर उत्पादन को लेकर किसान मानते हैं। कि किसानों तक अभी भी सही मूल्य नहीं पहुंच पाता है। साथ ही किसानों का मानना है कि बेमौसम बारिश होने से टमाटर की फसल बर्बाद हो गई है।

किसानो को नहीं मिल रहा है टमाटर का सही लाभ

जिससे उत्पादन कम होने से टमाटर मूल्य बढ़ गए है। साथ ही गौलापार के किसान बोले अगर टमाटर का मूल्य उपभोक्ता तक महंगा पहुंच भी रहा है।, किसान को उसका ज्यादा फायदा नहीं हैं। क्योंकि आढ़ती और बिचौलिए ही अधिक प्रॉफिट ले जाते हैं।’साथ ही किसान मानते है कि अगर बाजार में सही मूल्य पर टमाटर जा रहा है। तो किसान को चाहे कम ही लाभ हो रहा है। पर यह कम लाभ भी किसानों के लिए काफी है।

रिपोर्टर-आरिश सिद्दीक़ी (हल्द्वानी)

खबर शेयर करें: