3 October, 2024
मंच पर स्वागत गीत प्रस्तुत करके बुजुर्ग को पुरस्कार दिया

सुचेतना समाज सेवा संस्था द्वारा यहाँ मनाया गया बुजुर्ग दिवस

Rudrapur News: संस्थान द्वारा बुजुर्गों के लिए की गयी भोजन व्यवस्था

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. सभी बुजुर्गों का तिलक लगाकर किया गया हार्दिक स्वागत
  2. खेलकूद किए गए विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
Amazon deal of the day.

बुजुर्गों का तिलक लगाकर किया गया हार्दिक स्वागत

सुचेतना समाज सेवा संस्था की तरफ से आज रुद्रपुर के समाज सेवा सेंटर पर बुजुर्ग दिवस मनाया गया जिसमें गंगापुर नारायणपुर धर्मपुर बाघ वाला बाघ वाला झील के लोगों को आमंत्रित करें बुजुर्गों को सम्मान दिया गया सभी बुजुर्गों को तिलक लगाकर हार्दिक स्वागत किया गया मंच पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया

खेलकूद किए गए विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

सभी का जोरदार स्वागत हुआ इसके बाद बुजुर्गों के साथ खेलकूद किए गए विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मान किया सभी बुजुर्गों के लिए भोजन व्यवस्था भी की गई आने वाले सभी अतिथियों को पुरस्कार देकर विदा किया सुचेतना संस्था रुद्रपुर की कोऑर्डिनेटर तस्कर sister शारदा प्रधानाचार्य सिस्टर प्रिया सुपीरियर सिस्टर एलिजाबेथ सभी के सहयोग द्वारा इस प्रोग्राम को रखा गया प्रोग्राम का सहयोग समाज सेविका सपना गिल कुंवारी सपना स्वाति सोनम गायत्री रिंकू यादव संगीता द्वारा किया गया

रिपोर्टर- बसंत वर्मा (रुद्रपुर)

खबर शेयर करें: