उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक नेपाली मूल की युवती पिथौरागढ़ जेल से फरार हो गई. युवती की उम्र 25 वर्ष है। युवती को दो साल पहले चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था और तब से वह जेल में बंद थी.
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 3:30 बजे युवती ने साड़ी की रस्सी बनाकर जेल की 15 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गई. पुलिस ने युवती की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं और नेपाल सीमा पर भी अलर्ट जारी कर दिया है.
पिथौरागढ़ के एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि युवती को पकड़ने के लिए सभी संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही युवती को पुलिस पकड़ लेगी.