12 December, 2023
एनिवर्सरी में पार्टी देने के लिए कर रहा था स्मैक की तस्करी, पुलिस ने दबोचा

55 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें:

Udham Singh Nagar: नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. एसटीएफ ने उधमसिंह नगर में नशे के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर 537 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Amazon deal of the day.

एसटीएफ की टीम ने आरोपी को उधमसिंह नगर के पुलभट्टा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 537 ग्राम की स्मैक भी बरामद की है. स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रुपये आंकी जा रही है.

एसटीएफ ने नशे के सबसे बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर आरोपी को नामजद किया है. आरोपी युवक की पहचान अकबर के रूप में हुई है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया है. बताया जा रहा है पुलिस गिरफ्तार स्मैक तस्कर के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी में है. इसके साथ ही आरोपी की स्मैक तस्करी से जोड़ी गई संपत्ति को भी जल्द ध्वस्त किया जाएगा.


खबर शेयर करें: