Uttarkashi News: उत्तरकाशी से संगम चट्टी से गजोली जा रही मैक्स हवा में झूली बड़ा हादसा टला

चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टला उत्तरकाशी के संगम चट्टी के पास एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची मैक्स वाहन के दोनों अगले टायर सड़क से नीचे हवा में लटक गए नहीं तो एक बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी। यह हादसा उत्तरकाशी से संगम चट्टी गजोली जा रही मैक्स वाहन गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग तेखला बैंड के पास से जा रहे।

दूसरे वाहन को साइड देने के कारण मैक्स वाहन के दो अगले टायर सड़क से बाहर खाई की और हवा में लटक गए वहीं वाहन चालक की सूझबूझ से वाहन में बैठे 5 लोगों की जान बच गई। अगर चालक के द्वारा थोड़ी भी लापरवाही होती तो मैक्स वाहन आगे की ओर जाकर नदी में गिरती लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाई और मैक्स वाहन में बैठे 5 लोगों की जान बचा ली
रिपोर्टर – सुभाष रावत (उत्तरकाशी)
You may also like
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा
-
हेल्पलाइन 1905 में दर्ज सभी समस्याओं का जल्द हो निवारण मुख्यमंत्री धामी का निर्देश