Nainital News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. बाबा नीम करौली के धाम में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
कैंची धाम में ड्रेस कोड लागू करने के साथ ही मंदिर समिति ने अपील की है कि धाम में केवल मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं. अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
कैंची धाम में ड्रेस कोड लागू करने की जानकारी देने वाले साइन बोर्ड भी मंदिर में और प्रवेश द्वार पर लगाए गए हैं. इसके साथ ही कैंची धाम के अंदर फोटोग्राफी करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. इसे लेकर मंदिर के अंदर साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं.
प्रदेश के इन मंदिरों में लागू हो चुका है ड्रेस कोड
कैंची धाम में ही नहीं प्रदेश के कुछ और मंदिरों में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की ओर से हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर और ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिर में आने वाले भक्तों के ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है.
देहरादून के टपकेश्वर मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. बता दें कि इन मंदिरों में हाफ पैंट, फटी जींस, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट पहनकर आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा. केवल मर्यादित कपड़ें पहनकर आने पर ही प्रवेश मिलेगा.
कैंची धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय मंदिर की गरिमा और मर्यादा को बनाए रखने के लिए लिया गया है. उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले भक्तों से अपील की जाती है कि वे मर्यादित कपड़े पहनकर ही मंदिर में आएं.