Haridwar News: ऋषिकेश के नरेंद्रनगर में सोमवार रात को एक रेस्टोरेंट में काम करने वाला युवक उफनाए बरसाती नाले की चपेट में आ गया और बह गया. युवक का शव मंगलवार सुबह एसडीआरएफ ने बरामद किया.
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम गौतम (30) है. वह ग्राम बदल शिवपुरी का रहने वाला था. सोमवार रात को वह नरेंद्रनगर के एक रेस्टोरेंट में काम कर रहा था. इसी दौरान बरसाती नाले के उफान पर आने से वह गधेरे में बह गया.
रात में उसकी तलाश में अभियान चलाया गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. मंगलवार सुबह एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और नदी से युवक का शव बरामद किया.
युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है