उत्तराखंड: प्रीमियर लीग की शुरूआत हो गई है। यह लीग 22 जून से 30 जून तक होगी.
Dehradun News: उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार खबर है। देहरादून में आपको आईपीएल में जलवा बिखेर चुके क्रिकेटर के बीच मैच होते दिखाई देंगे। जी हां दून में आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग की शुरूआत हो गई है। यह लीग 22 जून से 30 जून तक होगी। आप घर बैठे भी इस लीग को लाइव देख सकते है। आइए जानते है इस लीग की पूरी जानकारी
टिकट फ्री ये खिलाड़ी उतरेंगे मैदान:
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 22 जून से पहले संस्करण में छह टीमों के 18 मुकाबले शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, आईपीएल में अपना जलवा दिखा चुके आकाश मधवाल, राजन कुमार, आदित्य तारे भी यूपीएल में दमखम दिखाएंगे।
मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। लीग में प्रत्येक दिन दो मैच खेले जाएंगे, जबकि 26 जून को तीन मैच खेले जाएंगे। UPL मैच देखने के लिए दर्शकों को टिकट नहीं लेना होगा।
रिपोर्ट- ब्यूरो रिपोर्ट
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़ें –
