10 December, 2023
मलवा आने से सड़क चम्पावत में सड़क बंद

यहाँ भारी बारिश से आया मलबा एनएच बंद सैकड़ों यात्री और वाहन फंसे

खबर शेयर करें:

Champawat News: मलवा आने से सड़क के दोनों और लगी लम्बी वाहनों की कतार


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. आज प्रदेश भर सुबह से हो रही है भारी बारिश
  2. ऑल वेदर सड़क एक बार फिर से हुई बंद
Amazon deal of the day.

आज प्रदेश भर सुबह से हो रही है भारी बारिश

मंगलवार को चंपावत जिले में हो रही भारी बारिश के चलते टनकपुर चंपावत ऑल वेदर सड़क एक बार फिर से स्वाला के पास लगभग 11:30 बजे भारी मलबा आने से बंद हो गई है। जानकारी के मुताबिक मलबे में एक कार भी फंसी हुई है। सड़क बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं।

ऑल वेदर सड़क एक बार फिर से हुई बंद

सैकड़ों यात्री लगभग 2 घंटे से एनएच में फंस गए हैं एनएच विभाग के द्वारा मशीनों की मदद से सड़क को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द एनएच खुलने की उम्मीद है। वहीं पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को चलथी चौकी में रोका है।एनएच खुलने के बाद वाहनों को छोड़ा जाएगा।

रिपोर्टर-लक्ष्मण बिष्ट (लोहाघाट )


खबर शेयर करें: