Dikshant Tiwari Ranikhet

3 दिन से लापता युवक का शव बरामद – फोन का लॉक छोड़कर कहना चाहता था ये

ताड़ीखेत ब्लॉक के डढूली गांव में विगत 16 जून से एक युवक लापता था। युवक का नाम दीक्षांत तिवारी (उम्र 23 वर्ष ) पुत्र विपिन तिवारी है।


website design agency haldwani

amazon deal banner

मंदिर के पास युवक का शव बरामद

छानबीन के बाद युवक का शव गांव के एक मंदिर के समीप बरामद हुआ। जिसमे युवक ने खुदखुशी कर ली है। युवक ने फांसी लगाने के बाद सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमे उसने मौत को गले लगाने का खुलासा किया है।

ये थी सुसाइड करने की वजह

इस घटना स्थल पर प्राप्त सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए युवक ने एक लड़की और कुछ लड़को को इसका जिम्मेदार ठहराया है। युवक अपने मोबाइल का लॉक पेटन बनाकर भी छोड़ा गया है। और लिख गया है की मोबाइल खोल कर लड़की और अन्य लड़को के बारे में फोटो और अन्य बाते देख सकते है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

राजस्व पुलिस ने युवक के शव को अपने अंडर कर, शव को राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर, युवक के शव को उसके परिजनों को सौप दिया है।

खबर शेयर करें: