ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- श्रावन मास की अखंड शिवरात्री में हजारो श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- परचाधारी देवता के रूप में पूजे जाते है भगवान ओणेश्वर महादेव

श्रावन मास की अखंड शिवरात्री में हजारो श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
जहां देवल मे भगवान् ओणेश्वर महादेव के मंदिर मे भगवान शिव की भक्ति मे , श्रावन मास की अखंड शिवरात्री में सेकड़ो श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। वही इस मौके पर जागरण में जनता के बीच में पदम् श्री से सम्मानित जागर सम्राट उत्तराखण्ड के लोकप्रिय सुप्रसिद्ध गायक प्रीतम भरतवाण उनके साथ मे लोकगायिका सीमा पंगरियल व उभरती लोकगायिका अंजलि खरे एवं उनकी टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी भक़्तों को गदगद किया।

परचाधारी देवता के रूप में पूजे जाते है भगवान ओणेश्वर महादेव
इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न दलों के नेतागण शामिल हुए वही जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण का कहना है। कि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जितने भी जुड़े हुए मंदिर पहाड़ देवभूमि में कण -कण, क्षण- क्षण में भगवान बसते हैं। ओणेश्वर महादेव आस्था का प्रतीक पर्चाधारी देवता है। इस लिए लोगों की काफी आस्था है। इसलिए क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु कि यहां प्रत्येक वर्ष भीड़ उमड़ी रहती है। जिससे उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। हमारी यही कोशिश रहती है। संस्कृति की जड़ को मजबूत रखें
रिपोर्टर- सुभाष रावत (उत्तरकाशी)
You may also like
-
निकाय चुनाव में हारे “नेताजी” की पंचायत चुनाव में अटकी सांसें, दोहरी वोटर लिस्ट बनी मुसीबत
-
यातायात बंद, अब तक 90 करोड़ का नुकसान
-
66 संदिग्ध ‘साधु-संत’ और ‘पीर-फकीर’ हिरासत में, 7 पर आपराधिक मामले दर्ज
-
कोर्ट में वकीलों की वेशभूषा में दिखे दलाल या मुंशी तो होगी सख्त कार्रवाई
-
कार और ट्रक की भिड़ंत से चार लोग गंभीर रूप से घायल