10 June, 2025
uttrakhand jalsastaan

सिंचाई विभाग में हो रहा था भ्रष्टाचार SE राकेश तिवारी को किया सस्पेंड

हरिद्वार : धामी सरकार ने किया करप्शन पर एक और प्रहार

देवभूमि में एक बार फिर से उठी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज धामी सरकार ने करप्शन पर एक और किया प्रहार सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को करप्शन के आरोप में सस्पेंड किया गया है। हरिद्वार में सिंचाई नहरों के निर्माण,तट बंध निर्माण आदि में अनियमितता के चलते अधीक्षण अभियंता राकेश तिवारी को सस्पेंड किया गया है


website design agency haldwani

amazon deal banner

दरअसल लक्सर विकासखंड में टीकमपुर कुम्हारी जल निकासी योजना में वित्तीय अनियमितता की बात सामने आई थी। इसके अलावा सोलानी नदी पर तटबंध निर्माण और जगजीतपुर एसटीपी से नहर निर्माण में भी घोर अनियमितताएं बरती गई थी। देवभूमि डायलॉग ने सिलसिलेवार तरीके से सभी तथ्य रखते हुए बताया था कि कैसे हरिद्वार सिंचाई विभाग में गोलमाल का खेल रचा जा रहा है। कागजों में जो काम दिखाए थे, निरीक्षण करने पर वो धरातल पर थे ही नहीं

इसके अलावा टेंडर प्रोसेस में भी भारी अनियमितता बरती गई थी। ये सभी दस्तावेज हमारे पास मौजूद हैं। इसी के चलते सिंचाई कार्यमण्डल देहरादून के अधीक्षण अभियंता को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश मंगलवार शाम जारी किए गए।निलंबन की अवधि में तिवारी को प्रमुख अभियंता सिंचाई के कार्यालय में अटैच किया गया है बता दें कि विभिन्न प्रकरणों में राकेश तिवारी के खिलाफ जांच जारी है। इन मामलों में राकेश तिवारी को सख्त सजा भी हो सकती है।

रिपोर्ट-ब्यूरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें: